मेरी मां अकेली ही रहती है गांव में, अपनी परेशानी को लेकर राजनाथ सिंह के पास पहुंचा छात्र तो गार्ड्स ने दिया धक्का, मंत्री ने बुलाया और… वीडियो वायरल
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जयपुर पहुंचे और यहां वह एक सैनिक स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब राजनाथ सिंह भवानी निकेतन कैंपस से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहे थे।
तभी उसी समय उनके सुरक्षा घेरे को तोड़कर एक छात्र उनके पास पहुंचा जैसे ही छात्र राजनाथ सिंह तक पहुंचा तो उनके गार्ड्स ने छात्र को बाहर की तरफ धकेल दिया। हालांकि तुरंत ही उसे फिर बुलाया गया। राजनाथ सिंह ने छात्र की बात सुनी हालांकि वह अपनी परेशानी का पत्र सौंप रहा था। लेकिन राजनाथ सिंह ने छात्र से उसकी एप्लीकेशन नहीं ली। अब इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
10वी का छात्र हर्ष भारद्वाज ने रक्षा मंत्री को बताया कि वह जयपुर में रहकर अकेले पढ़ाई करता है। वहीं उसकी मां झालावाड़ में सरकारी टीचर है। वह अकेले जयपुर में है इसलिए वह चाहता है कि उसकी मां का तबादला जयपुर हो जाए। लेकिन उसकी मां का तबादला जयपुर नहीं हो रहा है। इस वजह से वह रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंप रहा था। उसने बताया कि उसका अप्लीकेशन नहीं लिया गया। लेकिन राजनाथ सिंह ने उसे आश्वासन दिया है।
हालांकि, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।