नासा की चेतावनी से मची खलबली , धरती पर गिरेगा अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन
अमेरिका स्पेस एजेंसी नासा ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को लेकर चेतावनी दी है कि अतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन धरती पर गिर सकता है। इसको धरती पर वापस लाने में थोड़ा भी लापरवाही हुई तो यह पृथ्वी पर तबाही मचा सकता है। नासा के एरोस्पेस सेफ्टी एडवाइजरी पैनल ने इस स्पेस स्टेशन को धरती में वापस लाने की बात कही है।
जापान रूस और कनाडा सहित दुनिया के बीस देशों ने मिलकर 1998 में अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को अंतरिक्ष में भेजा था। जिसको करीब 15 सालो से के लिए भेजा गया था। जो की अब तक कार्य कर रहा है। इसका अब कार्यकाल समाप्त हो चुका है जिसको धरती पर लाने की बात की जा रही हैं। आपको बता दें कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन धरती से करीब 410 किमी की दूरी पर है। 109 मीटर लंबे स्पेस स्टेशन का वजन 4 लाख 50 हजार किग्रा है। यह एक फुटबाल मैदान के बराबर है। जिसको 15 करोड़ डॉलर की लागत से तैयार किया गया है।
नासा का कहना है कि अब इसको धारती पर लाने की तैयारी की जा रहीं है। कहा कि इसकी लैंडिग आसान है लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान यदि कोई भी लापरवाही हुई तो पृथ्वी पर बड़ा नुकसान भी हो सकता है।