For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ने नई उमंग कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा के तहह अल्मोड़ा से 9 बच्चियों का किया चयन

नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ने नई उमंग कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा के तहह अल्मोड़ा से 9 बच्चियों का किया चयन

01:34 PM Aug 24, 2024 IST | editor1
Advertisement

National Heart Institute selected 9 girls from Almora for higher education under the Nai Umang program

Advertisement

अल्मोड़ा, 24 अगस्त 2024— नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ​नई दिल्ली में नई उमंग कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा से 9 बच्चियों का चयन कर लिया है। यह सभी बच्चियां नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट पहुंच गई हैं और अब उच्च शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों से जुड़ कर अपना भविष्य संवारेंगी।

Advertisement


कार्यक्रम से जुड़े महिपाल सिंह पिलख्वाल ने बताया कि इसमें अल्मोड़ा बालिका सदन से नई उमंग के तहत 9 बालिकायें नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट नई दिल्ली पहुंच गयी है। इसके साथ ही 'नई-उमंग' प्रोग्राम में अब कुल 24 बालिकायें हो गयी है।

Advertisement


विदित है कि उत्तरायण फाउंडेशन एवं एन एच आई अपने 'नई-उमंग' कार्यक्रम के तहत निर्धन एवं सामाजिक रूप से निराश्रित बालिकायें को उच्च शिक्षा, कौशल विकास एवं सामाजिक पुर्नएकीकरण में माध्यम से उनको अपने पैरों में खड़ा करने का सामाजिक बीड़ा उठाया है। 'नई-उमंग' प्रोग्राम सन 2021 में सुरु किया गया था जिनके तहत आज तीसरे बैच के रूप में 9 निराश्रित बालिकायें यहां पहुंची है।


'नई-उमंग' के सूत्रधार डॉ ओपी यादव एवं डॉ विनोद शर्मा द्वारा प्रख्यात भारतीय हृदय रोग विशेषज्ञ व पद्म विभूषण डॉ एस पदमावती के परम्परा (लिगेसी) को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ० विनोद शर्मा द्वारा बच्चों का स्वागत कर उनका मार्गदर्शन किया। साथ ही बच्चों को भरोसा दिया उनकी सभी जरूरतों को पूरा करते हुवे बच्चों को 12th कक्षा के आधार पर आगे विभिन्न प्रोफेसनल कोर्स में दाखिला कराया जायेगा।

इस अवसर पर नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट से जनरल मैनेजर सुरेश कुमार शैली, श्रीमती चंद्र ज़ाडू, निखिल कुंड, आँचल सिंह, रीना ओइनम व सौरभ क्वीरा जबकि बालिका सदन, अल्मोड़ा से मंजू उपाध्याय, उमा बिष्ट, निर्मला थापा व आनंद कनवाल मौजूद थे। 'नई-उमंग' प्रोग्राम के संचालक महिपाल पिलख्वाल ने फाउंडेशन व नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट की ओर से 'नई-उमंग' कार्यकर्म को निस्वार्थ सहयोग देने हेतु सीडब्लूसी, अमन संस्था, उत्तराखंड सरकार व अल्मोड़ा के प्रबुद्ध जनों के अपार सहयोग हेतु आभार ब्यक्त किया ​है।

Advertisement
×