एनसीपी अजीत पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी को तीन गोली लगी इसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई हालांकि उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सिद्दीकी के बेटा जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल के पास उन पर गोलाबारी की गई। इसके बाद लीलावती अस्पताल में उन्हें तुरंत भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई, जो कि निर्मल नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत की घटना बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें स्पॉट पर पहुंच गई हैं। वहीं इस मामले में दो लोगों को पकड़ा है।