एक बार फिर से सरकारी अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। ताज़ा मामला है बिहार के जहानाबाद ज़िले का है, यहां सदर अस्पताल में प्रसव कराने पहुंची महिला के साथ डॉक्टरों ने एक बहुत बड़ी लापरवाही कर दी।25 जुलाई 2024 को गौरापुर गांव (सदर प्रखंड) निवासी राकेश कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी प्रसव कराने के लिए पहुंची थी। यहां पर सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने महिला की सिज़ेरियन डिलीवरी कराई। इसके बाद महिला के पेट में दर्द और फूलने की शिकायत होने लगी। महिला दवाएं खा रही थी, लेकिन फिर भी दर्द ठीक नहीं हुआ।सदर अस्पताल में भर्ती खुशबू को डॉक्टर ने राहत के लिए कई दवाएं दी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आखिर में मरीज़ के तीमारदारों ने निजी अस्पताल में इलाज कराने का फ़ैसला लिया। प्राइवेट अस्पताल में जब डॉक्टर्स ने सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड किया तो हैरान करने वाली बात सामने आई।सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड में पता चला कि महिला के पेट में बाहर की कोई चीज़ डली हुई है, जिस वजह से उसे दर्द हो रहा है। खुशबू (पीड़ित महिला) के परिजनों को यह बात पता चली तो वह सीधे सदर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर्स से सवाल जवाब करने लगे, लेकिन चिकित्सकों ने अपनी ग़लती नहीं मानी।डॉक्टर्स ने दोबारा ऑपरेशन करने के लिए कहा, तो मरीज़ के परिजनों ने सदर अस्पताल में फिर से ऑपरेशन करवाने से मना किया। निजी क्लीनिक में महिला का ऑपरेशन हुआ, जहां महिला के पेट से कपड़ा निकला। इसके बाद गुस्सा परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचकर जमकर बवाल काटा। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। स्थानीय पुलिस द्वारा परिजनों को शांत करवाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।