नोएडा में झाड़ियां के पीछे कार में रंगरलिया मना रहे थे नेताजी, महिला संग पकड़े गए ऐसे
ट्रेड यूनियन के नेता को नोएडा के मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे झाड़ियां में खड़ी कार के अंदर महिला के साथ रंगरलियां मनाना काफी महंगा पड़ा। पुलिस ने कार में अश्लील हरकत करते हुए नेताजी को रंगे हाथों पकड़ा और फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एमवी एक्ट की धारा में कार्रवाई कर उनकी कार को भी सीज कर दिया है।
नोएडा पुलिस को रात को करीब 11:00 बजे यह सूचना मिली कि सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे झाड़ियां में एक कार खड़ी है। उसमें एक महिला और पुरुष अश्लील हरकतें कर रहे हैं। इससे वहां से गुजरने वाली महिलाओं को भी बेहद और सहजता महसूस हो रही है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और कार के अंदर मौजूद महिला और पुरुष दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान यह पता चला कि दोनों एक दूसरे को काफी दिनों से जानते हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया फिर दोनों ने अपनी गलती की माफी भी मांगी। आरोपी की पहचान बरौला गांव निवासी गंगेश्वर दत्त शर्मा के रूप में हुई, जो सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का जिलाध्यक्ष है। उसे जेल भेज दिया गया है।
कार के अंदर पकड़ी गई महिला बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली है। वह वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के गांव में रह रही थी। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 296 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।