अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

पीएम मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी बनी निधि तिवारी, जानिए इस पद पर मिलती है क्या सुविधा और कितनी है सैलरी?

12:26 PM Mar 31, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के पद पर भारतीय विदेश सेवा की 2014 बैच के अधिकारी निधि तिवारी को नियुक्त किया गया है।

Advertisement

DoPT की तरफ से जारी आदेश के अनुसार निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं लेकिन अब उनकी नियुक्ति पीएम की पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में की गई है।

Advertisement

निधि तिवारी ने 2014 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल होकर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में उनकी सेवाएं काफी प्रशंसनीय रही जिसे देखते हुए उन्हें इस बड़े पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisement

प्रधानमंत्री के निजी सचिव के तौर पर निधि तिवारी का कार्यभार काफी महत्वपूर्ण होगा। इस पद पर रहते हुए उन्हें प्रधानमंत्री के दैनिक कार्यों का समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ तालमेल बिठाना होगा।

Advertisement

कितना होगा वेतन?

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर अधिकारियों का वेतनमान पे मैट्रिक्स स्तर 14 के अनुसार निर्धारित होता है। इस स्तर पर सैलरी 1,44,200 रुपये प्रति माह होती है। साथ ही साथ महंगाई भत्ता (DA), आवास भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।

यहां रहीं तैनात

आईएफएस निधि तिवारी को नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं।

Advertisement
Tags :
Nidhi tiwariPm sectary
Advertisement
Next Article