कल देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। जिसको लेकर अब झंडे बिकने शुरू हो चुके हैं । वहीं पीएम मोदी ने भी हर घर तिरंगा के अभियान के तहत लोगों ने अपने घर पर तिरंगा लगाना शुरू कर दिया है।अब लोग अपनी गाडियों पर भी तिरंगा लगाकर देश प्रेम दिखाएंगे। बाजारों में तिरंगे झंडों की बिक्री भी शुरू हो चुकी है। हालांकि, राष्ट्रीय ध्वज को फहराने और लगाने के कुछ नियम भी होते हैं, जिनका पालन करना जरूरी है।बता दें कि भारत में तिरंगा फहराने से जुड़े नियमों का पालन फ्लैग कोड 2002 के तहत किया जाता है। यह कोड 26 जनवरी 2002 से लागू हुआ था। इससे पहले, तिरंगा फहराने के नियम एम्बलेम्स एंड नेम्स (Prevention of Improper Use) एक्ट, 1950 प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट, 1971 के तहत आते थे।यदि आप अपनी गाड़ी पर तिरंगा लगाना चाहते हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि सभी लोग ऐसा नहीं कर सकते। फ्लैग कोड के मुताबिक, कुछ स्पेशल लोगों को ही गाड़ी पर तिरंगा लगाने की अनुमति है।राष्ट्रपतिउप-राष्ट्रपतिराज्यपाल उप-राज्यपालविदेशी दूतावासों के अध्यक्षप्रधानमंत्रीकैबिनेट मंत्री केंद्रीय राज्य मंत्रीमुख्यमंत्रीलोकसभा अध्यक्षराज्यसभा के उप-सभापतिराज्य विधान परिषदों के सभापतिविधानसभा के अध्यक्षयह लोग अपनी गाड़ी पर तिरंगा लगा सकते हैं।