अल्मोड़ा। ईरान के तेहरान की जेल में बंद ईरान की नरगिस मोहम्मदी को शांति के नोबेल पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया है। बताते चलें कि नरगिस मोहम्मदी को ईरान में महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ उनकी लड़ाई और मानवाधिकारों और स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए यह सम्मान दिया गया है।जानकारी के अनुसार नरगिस ने ईरान में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को लगातार विरोध किया जिसे देखते हुए उन्हें लगभग 13 बाद अरेस्ट भी किया गया। वहीं नरगिस ने लगभग 31 साल जेल में बिताए हैं।