हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अब 90 दिन नहीं सिर्फ 60 दिन की ही होगी एडवांस बुकिंग  रेलवे ने बदला नियम

अब 90 दिन नहीं सिर्फ 60 दिन की ही होगी एडवांस बुकिंग, रेलवे ने बदला नियम

03:21 PM Oct 18, 2024 IST | editor1
Advertisement

बड़े शहरों में नौकरी या पढ़ाई करने वाले जो लोग घर से दूर रहते हैं और जब वह घर लौटते हैं। ऐसे में भारतीय रेल उनका सहारा बनती है। हमारे देश में हजारों करोड़ों लोग रोज ट्रेन से सफर करते हैं और छुट्टियों में घर जाने के लिए ट्रेन की एडवांस बुक टिकट भी बुक करवाते हैं लेकिन अब रेलवे ने अपना नियम बदल दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

पहले यह सुविधा 90 दिन एडवांस में टिकट बुक करने की सुविधा दी गई थी लेकिन अब इसकी समय सीमा को घटाकर 60 दिन कर दिया गया है।

Advertisement

भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग की समय सीमा को 1 नवंबर 2024 के बाद से 60 दिन तक आगे के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग की सुविधा दी है।

Advertisement

यही नहीं समय सीमा 60 दिनों में यात्रा का दिन भी शामिल होगा। इस बदले हुए नियम का प्रभाव 31 अक्टूबर 2024 से लागू किया जाएगा। 60 दिन की ARP से परे की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति दी जाएगी।

भारतीय रेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ दिन के समय की एक्सप्रेस ट्रेनों - जैसे ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि - के मामले में नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा, जहां अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय सीमा वर्तमान में ही लागू है। इसके अलावा, विदेशी पर्यटकों के लिए रखी गई 365 दिन की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Advertisement
×