हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अब blinkit आपके घर आकर खींचेगा आपकी फोटो  नहीं जाना पड़ेगा घर से बाहर  जाने कितने लगेंगे पैसे

अब Blinkit आपके घर आकर खींचेगा आपकी फोटो, नहीं जाना पड़ेगा घर से बाहर, जाने कितने लगेंगे पैसे

01:21 PM Aug 11, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

क्विक कॉमर्स सर्विस प्रोवाइडर Blinkit ने अपने ऐप में एक नई सर्विस जोड़ा है। इस ऐप के जरिए यूजर्स घर बैठे ही पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवा पाएंगे। आपको बस इसका ऑर्डर देना होगा। इसके लिए यूजर्स को कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। वही कंपनी ने इसकी कीमत भी बता दी है। आईए जानते हैं कि कैसे इस फीचर को उसे कर पाएंगे और कितनी कीमत होगी इसकी

Advertisement

Advertisement
Advertisement

कई बार हम ऐसे जगह पर फंस जाते हैं कि हमें तुरंत पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ जाती है लेकिन हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं होता है। इसी दिक्कत को अब Blinkit ने खत्म कर दिया है। कंपनी ने नई सुविधा को इस ऐप में जोड़ दिया है जिसकी मदद से ग्राहक 10 मिनट में अपनी पासपोर्ट फोटो मंगवा पाएंगे। यह सुविधा भी दिल्ली और गुरुग्राम में ही शुरू की गई है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को 10 मिनट में पासपोर्ट साइज फोटो उनके एड्रेस पर मिल जाएगी।

Advertisement

Advertisement

इन दो शहरों में शुरू हुई सर्विस

Blinkit Ceo अलबिंदर ढींडसा ने इस सुविधा का ऐलान करते हुए लिखा, 'क्या आपको कभी आखिरी वक्त पर विजा डॉक्युमेंट्स, एडमिट कार्ड या रेंट एग्रीमेंट के लिए पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ी है?'उन्होंने आगे लिखा, 'Blinkit कस्टमर्स को दिल्ली और गुरुग्राम में आज से 10 मिनट में पासपोर्ट साइज फोटो मिल जाएगी। हम नई सर्विसको शुरू करते हुए उत्साहित हैं और आपकी फीडबैक की मदद से हम इसे परफेक्ट कर सकते हैं। धीरे धीरे इस सर्विस को हम अन्य शहरों में भी पहुंचाएंगे।"

जानें कैसे कर सकते हैं ऑर्डर

Blinkit से पासपोर्ट साइज फोटो ऑर्डर करना बेहद आसान है। सबसे पहले कस्टमर को अप में जाकर पासपोर्ट साइज फोटो बनाने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वहां अपनी फोटो डालनी होगी इसके बाद उसे ऑर्डर कर सकते हैं। इस सर्विस की शुरुआत 99 से होती है। इस कीमत में आपको आठ फोटो मिलेगी। इसके अलावा 16 फोटोस के लिए 148 और 32 फोटो के लिए 197 रुपये देने होंगे।

Advertisement
×