अब Blinkit आपके घर आकर खींचेगा आपकी फोटो, नहीं जाना पड़ेगा घर से बाहर, जाने कितने लगेंगे पैसे
क्विक कॉमर्स सर्विस प्रोवाइडर Blinkit ने अपने ऐप में एक नई सर्विस जोड़ा है। इस ऐप के जरिए यूजर्स घर बैठे ही पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवा पाएंगे। आपको बस इसका ऑर्डर देना होगा। इसके लिए यूजर्स को कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। वही कंपनी ने इसकी कीमत भी बता दी है। आईए जानते हैं कि कैसे इस फीचर को उसे कर पाएंगे और कितनी कीमत होगी इसकी
कई बार हम ऐसे जगह पर फंस जाते हैं कि हमें तुरंत पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ जाती है लेकिन हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं होता है। इसी दिक्कत को अब Blinkit ने खत्म कर दिया है। कंपनी ने नई सुविधा को इस ऐप में जोड़ दिया है जिसकी मदद से ग्राहक 10 मिनट में अपनी पासपोर्ट फोटो मंगवा पाएंगे। यह सुविधा भी दिल्ली और गुरुग्राम में ही शुरू की गई है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को 10 मिनट में पासपोर्ट साइज फोटो उनके एड्रेस पर मिल जाएगी।
इन दो शहरों में शुरू हुई सर्विस
Blinkit Ceo अलबिंदर ढींडसा ने इस सुविधा का ऐलान करते हुए लिखा, 'क्या आपको कभी आखिरी वक्त पर विजा डॉक्युमेंट्स, एडमिट कार्ड या रेंट एग्रीमेंट के लिए पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ी है?'उन्होंने आगे लिखा, 'Blinkit कस्टमर्स को दिल्ली और गुरुग्राम में आज से 10 मिनट में पासपोर्ट साइज फोटो मिल जाएगी। हम नई सर्विसको शुरू करते हुए उत्साहित हैं और आपकी फीडबैक की मदद से हम इसे परफेक्ट कर सकते हैं। धीरे धीरे इस सर्विस को हम अन्य शहरों में भी पहुंचाएंगे।"
जानें कैसे कर सकते हैं ऑर्डर
Blinkit से पासपोर्ट साइज फोटो ऑर्डर करना बेहद आसान है। सबसे पहले कस्टमर को अप में जाकर पासपोर्ट साइज फोटो बनाने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वहां अपनी फोटो डालनी होगी इसके बाद उसे ऑर्डर कर सकते हैं। इस सर्विस की शुरुआत 99 से होती है। इस कीमत में आपको आठ फोटो मिलेगी। इसके अलावा 16 फोटोस के लिए 148 और 32 फोटो के लिए 197 रुपये देने होंगे।