बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद समेत 23 घरों पर अवैध अतिक्रमण के नोटिस को लगा दिया गया है। 19 मुस्लिम घरों और चार हिंदू समुदाय के मकान पर अतिक्रमण की वजह से यह नोटिस चिपकाई गई हैं।बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद समेत 23 घरों पर अब बुलडोजर चलेगा महाराजगंज में 23 घरों पर अवैध अतिक्रमण का नोटिस भी चिपका दिया गया है। 19 मुस्लिम घर और चार हिंदू समुदाय के मकान पर यह नोटिस चिपकाए गया है। सभी को 3 दिन मे जवाब देने के लिए भी कहा जा रहा है। उसके बाद अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा। नोटिस में लिखा है अगर ये निर्माण नियम के अनुसार है तो इसके कागजात डीएम ऑफिस में तीन दिन के अंदर दिखा दे नहीं तो अवैध निर्माण को पुलिस बल के साथ हटा दिया जाएगा।बहराइच के महसी इलाके के महाराजगंज में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी कुछ पुलिसवालों के साथ नोटिस चस्पा करने पहुंचे। नोटिस अब्दुल हमीद के घर पर भी चस्पा किया गया है।बहराइच गोलीकांड के मुख्य आरोपियों की प्रॉपर्टी की अब जांच की जाएगी। बहराइच हिंसा गोलीकांड में 6 नामजद और चार अज्ञात लोगों को आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस सभी आरोपियो को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। बहराइच के महाराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा हुई थी। जनपद बहराइच हिंसा के अब काफी दिन हो गए लेकिन अभी भी हिंसा वाली जगह महाराजगंज में शांति नहीं है, हालांकि दुकान बंद है। लोग अपने घरों में ही है बाजार में पुलिस भी तैनात है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि अब बाजार में पहले से शांति है।इधर, मृतक रामगोपाल मिश्रा की पत्नी ने कहा कि आरोपियों को वैसे ही मारा जाए जैसे पति को मारा गया है। हम कार्रवाई से खुश नहीं है जितनी गोली हमारे पति को मारी गईं, उन्हें भी उतनी गोली मारी जाएं।