For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.

अब अगर सांप काट दें तो वन विभाग बचाएगा जान, टोल फ्री नंबर किया जारी

03:29 PM Aug 30, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
अब अगर सांप काट दें तो वन विभाग बचाएगा जान  टोल फ्री नंबर किया जारी
Advertisement

हल्द्वानी: सांप के काटने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके मद्देनजर अब उत्तराखंड वन विभाग न प्लान तैयार किया है। प्लान के तहत अब सांप के काटने पर वन विभाग तुरंत स्नेक एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध करा रहा है। जिससे लोगों को तुरंत उपचार दिया जा सकें, और उनकी जान बच सकें। इसको लेकर वन विभाग ने टोल फ्री नंबर 1800 180 4075 भी जारी किया है। जिससे लोगों तक तत्काल वन विभाग की टीम पहुंच सके।

Advertisement

Advertisement

जानकारी के अनुसार समय से स्नेक एंटी वेनम नहीं मिलने के कारण अधिकतर मामलों में लोगों को जान गंवानी पड़ती है। ऐसे में सांप के काटने की सूचना पर अब वन विभाग की टीम तत्काल व्यक्ति के घर पहुंचकर स्नेक एंटी वेनम इंजेक्शन को पहुंचाएगी।

Advertisement

Advertisement

वहीं वन डिवीजन की सभी रेंज व महत्वपूर्ण चौकियों में एंटी वेनम उपलब्ध रहेगा जो जरूरत पड़ने पर पीड़ित को दिया जाएगा, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। वहीं लोग सांप काटने के साथ-साथ अन्य घटनाओं पर टोल फ्री नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग हिमांशु बागड़ी ने बताया कि सांप की काटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जिसमें देखा गया है कि एंटी वेनम इंजेक्शन के अभाव में कई बार लोगों की जान चली जाती है। वन विभाग अब सांप के काटने पर लोगों का तुरंत इलाज कराएगा। विभाग की ओर से रेंजर्स कार्यालय और वन चौकियों में स्नेक एंटी वेनम इंजेक्शन रखी जाएंगी। सांप के काटने पर वनकर्मी तुरंत व्यक्ति को इंजेक्शन लगाएंगे इसके लिए वनकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

Advertisement
×