रिलायंस इंडस्ट्रीज सौर ऊर्जा क्षेत्र को भी अब बढ़ावा देने के लिए सोलर पैनलों का निर्माण करने जा रही है और इसकी कीमत भी काफी हैरान करने वाली होगी।भारत के प्रसिद्ध रिलायंस जिओ कंपनी ने देश में टेलीकॉम इंडस्ट्री को बदल कर रख दिया। इस तरह यह कंपनी सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भी अब कदम रख रही है जियो अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए सोलर पैनल ऐसे प्राइस पर लेकर आए तो सभी कंपनियां पीछे रह जाएंगे क्योंकि बहुत जल्दी सोलर पैनल लांच होने वाले हैं। इन सोलर पैनल पर 50 साल की वारंटी तथा बहुत ही कम कीमत पर आप इन्हें खरीद सकते हैं।रिलायंस सोलर पैनलगुजरात राज्य के जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी अब कदम रख रही है और इसे बढ़ावा देने के लिए 20 गीगावॉट सोलर पैनल निर्माण इकाई का निर्माण करने जा रही है।Reliance Industries Limited द्वारा Norway की दिग्गज सोलर पैनल उत्पादक कंपनी Ras सोलर को 5800 करोड़ रूपए खरीदने का फैसला लिया गया, इससे भारत में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी।आपको बता दें यह solar panel hydrogen technology का उत्पादन करते हैं, Ras के जो सोलर पैनल होते हैं वह विश्व स्तरीय तकनीक के लिए जाने जाते हैं। जब से रिलायंस इंडस्ट्रीज में इस कंपनी को खरीदा है, तब से अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही भारत में सोलर पैनल लॉन्च किये जाएंगे।इसीलिए रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात के जामनगर में RAS टेक्नोलॉजी पर सोलर फोटोवॉल्टिक्स सोलर पैनल बनाने की फैक्ट्री की शुरुआत करने जा रही है और यहां सोलर पैनलों का निर्माण किया जाएगा ।कंपनी का लक्ष्य है कि वह अपने सोलर पैनलों की दक्षता को 26% तक बढ़ाएगी, अभी वर्तमान में 23% है जो इससे काफी अधिक है।इसके अलावा रिलायंस ने अपने सोलर पैनलों पर मिलने वाली वारंटी को 25 साल से बढ़कर 50 साल की कर दी है। यह सोलर पैनल एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके बनाएं जाएंगे।साथ ही इन पैनलों की दो से तीन गुना तक होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से सोलर पैनल उत्पादन इकाई पर कार्य तेजीसे काम किया जा रहा है और मार्च 2024 से सोलर पैनल निर्माण इकाई की शुरुआत हो जाएगी।