अब बिना बैंक अकाउंट से पैसे कटे हो जाएगी पेमेंट, PhonePe पर आया यह नया फीचर, यूजर्स की हो गई बल्ले बल्ले
फोनपे ऐप पर एक नया फीचर ऐड हुआ है। इसके बाद अब यूजर्स प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन को यूपीआई के साथ लिंक कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना बैंक अकाउंट से भुगतान किया आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के लिए है जिनके पास प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन है।
फोनपे की तरफ से अपने ऐप में कई नए बदलाव किए गए हैं। इसमें एक नया फीचर भी ऐड किया गया है जिससे अब पेमेंट करना काफी आसान हो गया है। यहां पर यूजर्स अब प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन को यूपीआई के साथ लिंक कर सकते हैं। इन बदलावों को पॉजिटिव तरीके से भी देखा जा रहा है।
अगर आपके पास भी बैंक की प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन है तो इसे बैंक के साथ लिंक कर सकते हैं। इसके बाद आप इसका इस्तेमाल यूपीआई अकाउंट की मदद से कर सकते हैं। फोनपे का यह फीचर लोगों को काफी पसंद आएगा जिनके पास क्रेडिट लाइन है। उनके लिए यह काफी खास फीचर है। इसके बाद आप क्रेडिट लाइन की मदद से पेमेंट कर सकते हैं यानी यह आपकी एक प्रकार के डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा आप इसकी मदद से आसानी से पेमेंट भी कर पाएंगे और इसे आप सेविंग्स के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह फीचर डेली खरीदारी करने वाले लोगों को क्रेडिट एक्सेस देता है। इसका मतलब यह है कि आपके पैसे अकाउंट से सीधे नहीं कटेंगे और आपका पेमेंट हो जाएगा। जैसे आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं वैसे ही यह काम करेगा।
कैसे कर सकते हैं शुरुआत ?
सबसे पहले आपको फोन पे ऐप में जाना होगा और यहां पर प्रोफाइल सेक्शन में जाएं।
यहीं पर आपको बैंक का चयन करना होगा, जिसमें
आपको क्रेडिट लाइन दी गई है।
UPI PIN सेट करने के बाद आप क्रेडिट लाइन का चयन कर सकते हैं।
एक बार क्रेडिट लाइन की सेटिंग होने के बाद आपको सेटिंग्स में पेमेंट बैंक ऑप्शन में नया बैंक नजर आने लगेगा।