शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार नई-नई परेशानियों से गुजर रही है। संकरी सड़कों और बढ़ते वाहनों के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या स्कूलों के खुलने और बंद होने के दौरान विकट हो जाती है।इस वजह से दून पुलिस ने स्कूलों के समय को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत पांच प्रमुख क्षेत्र के 21 स्कूलों में समय में बदलाव किया जाएगा और इस प्लान को तैयार कर स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी के पास भेजा गया।अब जिलाधिकारी सोनिका ने स्कूल प्रबंधकों से वार्ता के बाद पुलिस के प्लान पर मुहर लगा दी है। बताया जा रहा है 21 स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय को कक्षाओं के हिसाब से बदल जाएगा। नई व्यवस्था 19 जुलाई से लागू की जाएगी। नई टाइमिंग के दायरे में 26500 से अधिक छात्र आ रहे हैं।जिलाधिकारी सोनिका के मुताबिक, पुलिस के प्लान के मुताबिक कक्षाओं के हिसाब से स्कूल खुलने और बंद होने के बीच का समय सुबह 07 बजे से दोपहर 1.45 तक रखा गया है। यह देखा गया है कि एक ही समय पर अधिक छात्रों की कक्षाओं के शुरू होने और छुट्टी की स्थिति पैदा न हो।छात्रों का सर्वाधिक दबाव राजपुर रोड क्षेत्र मेंदून पुलिस ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव के लिए तैयार किए गए प्लान में क्षेत्रवार स्कूल और छात्रों की संख्या का आकलन किया है। इसके साथ स्कूलों में पार्किंग क्षमता और स्कूल बस और वैन की संख्या का भी आकलन किया जा रहा है ,ताकि यह स्पष्ट हो कि क्षेत्र में दबाव कैसा है और यातायात में सुधार के लिए टाइमिंग क्या तय करना सही रहेगा। छात्रों की सर्वाधिक संख्या राजपुर रोड क्षेत्र में है। छात्र संख्या में दूसरे स्थान पर कर्जन रोड (डालनवाला) क्षेत्र है, जबकि छात्रों की आवाजाही के मामले में सुभाष रोड क्षेत्र का स्थान तीसरा है।21 स्कूलों के पास महज 26 स्कूल बसपुलिस के प्लान के मुताबिक पांच प्रमुख क्षेत्र के 21 स्कूलों के पास महज 26 ही स्कूल बस है, जबकि बैंक की संख्या 123 है। यही कारण है कि छात्रों को लाने ले जाने की प्रमुख जिम्मेदारी अभिभावकों पर रहती है। इस कारण स्कूलों के मार्गों पर वाहनों की अधिक आवाजाही और पार्किंग की कमी से ट्रैफिक जाम हो जाता है।705 चौपहिया वाहन ही खड़े करने की क्षमतापार्किंग क्षमता की बात की जाए तो 21 स्कूलों में महज 705 चौपहिया वाहन ही खड़े किए जा सकते हैं, जबकि दुपहिया वाहनों की क्षमता 1630 है। यह स्थिति भी जाम को विकट बनाने का काम करती है।प्लान के दायरे में क्षेत्रवार स्कूल और छात्र संख्याराजपुर रोड, 06, 7971कर्जन रोड, 05, 6626सुभाष रोड, 5, 6177नेहरू कालोनी, 02, 4050ईसी रोड, 03, 1719इन स्कूलों का बदलेगा समयडालनवाला क्षेत्र- ब्रुकलिन, ब्राइटलैंड, दून ब्लॉसम स्कूल, कारमन, दून इंटरनेशनल।ईसी रोड क्षेत्र- हिल ग्रेंज स्कूल, मार्शल स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल और एसजीआरआर।सुभाष रोड क्षेत्र - हेरिटेज, सेंट थॉमस, जसवंत मॉडर्न, सीजेएम, सेंट थॉमस।राजपुर रोड क्षेत्र- पाइन हॉल स्कूल, जीजीआईसी, सेंट जोजेफ्स, स्कॉलर होम और ग्रेस एकेडमी।नेहरू कॉलोनी- शेरवुड और समरवैली स्कूल।