For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अब ड्रोन के जरिए भारतीय डाक में मेल भेजने का कॉन्सेप्ट किया शुरू  जाने ट्रायल में कितने समय में हुआ यह डिलीवर

अब ड्रोन के जरिए भारतीय डाक में मेल भेजने का कॉन्सेप्ट किया शुरू, जाने ट्रायल में कितने समय में हुआ यह डिलीवर

07:11 PM Oct 23, 2024 IST | editor1

भारतीय डाक मेल भेजने के लिए अपने टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने को तैयार है। डाक विभाग में अरुणाचल प्रदेश में ड्रोन के जरिए मेल ट्रांसमिशन के लिए प्रूफ आफ कॉन्सेप्ट शुरू किया है।

Advertisement

Advertisement

विभाग में मंगलवार को बताया कि डाक विभाग पास के सफल संचालन के बाद दूसरी कठिन और पहाड़ी क्षेत्रों में मेल ट्रांसमिशन के लिए ड्रोन के उपयोग का अब विस्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि डाक विभाग में पास को अंजाम देने के लिए सकी और मोबिलिटी के साथ समझौता भी किया है।

Advertisement

चौखाम डाकघर से एक ड्रोन उड़ा

डाक विभाग में अरुणाचल प्रदेश के नाम साईं और लोहित जिले में स्थित चौखाम डाकघर और वाकरो शाखा डाकघर के बीच ड्रोन के माध्यम से मेल ट्रांसमिशन के लिए 21 अक्टूबर, 2024 को प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) शुरू किया है, जब चौखाम डाकघर से एक ड्रोन सुबह 10.40 बजे हवाई मार्ग से उड़ा और बीओ के लिए मेल लेकर 11.02 बजे वाकरो शाखा डाकघर पर उतरा।

डाक पहुंचाने का समय घटकर 22-24 मिनट रह गया

वापसी की यात्रा में ड्रोन वाक्रो शाखा डाकघर से सुबह 11:44 बजे उड़ा और 12:08 पर चौखाम डाकघर पर उतरा। वाकरो शाखा डाकघर चौखाम डाकघर से 45 किमी की दूरी पर स्थित है।

पहाड़ी इलाके के कारण चौखाम डाकघर से वाकरो शाखा डाकघर के बीच डाक पहुंचाने में करीब 2-2.5 घंटे का समय लगता है, क्योंकि डाक अरुणाचल प्रदेश राज्य परिवहन सेवाओं की बसों के माध्यम से पहुंचाई जाती है। पर्यावरण अनुकूल ड्रोन के माध्यम से डाक पहुंचाने से दोनों स्थानों के बीच डाक पहुंचने का समय घटकर 22 से 24 मिनट ही रह गया

डाक की वास्तविक समय पर ट्रैकिंग भी हो सकेगी

विभाग की तरफ से यह भी कहा गया कि ड्रोन के जरिए डाक तो पहुंचा ही जाएगा और इसमें लगने वाला समय भी काम है और इसी से विश्वसनीयता भी आएगी और साथ ही दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में ट्रैकिंग भी हो पाएगी। यह डाक विभाग को वाकरो शाखा डाकघर के तहत आने वाले क्षेत्रों में डाक पहुंचाने की सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इसमें कहा गया है कि डाक विभाग पी.ओ.सी. के सफल संचालन के बाद दूसरे कठिन और पर्वतीय क्षेत्रों में भी डाक भेजने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल का विस्तार करेगा।

Advertisement
×