For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अब व्हाट्सएप पर बात करने का एक्सपीरियंस और होगा बेहतर  मिलेगा नया चैट थीम फीचर

अब व्हाट्सएप पर बात करने का एक्सपीरियंस और होगा बेहतर ,मिलेगा नया चैट थीम फीचर

08:32 AM Oct 10, 2024 IST | editor1

व्हाट्सएप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफार्म है। मेटा ने इसके लिए चैट थीम फीचर को अब लॉन्च किया है। नए फीचर से कंपनी अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतरीन बनाएगा।

Advertisement

Advertisement

इसे कस्टमाइज चैट इंटरफेस और अलग-अलग थीम से लॉन्च किया गया है। अब चैटिंग एक्सपीरियंस को फ्रेश लुक देने के लिए नया चेक थीम फीचर लॉन्च किया जा रहा है। व्हाट्सएप में इस फीचर का रोल आउट शुरू कर दिया है।

Advertisement

Chat Theme फीचर की खास बातें

व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर और अपडेट पर नजर रखने वाले ब्लॉग Wabetainfo ने WhatsApp के नए चैट थीम फीचर को लेकर जानकारी शेयर की है। Wabetainfo के मतुबाक कई iOS यूजर्स को WhatsApp के iOS 24.20.71 अपडेट के साथ यह फीचर मिल चुका है। कंपनी ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

मिलेंगे 22 थीम ऑप्शन

इसने फीचर में यूजर्स को 22 अलग-अलग थीम ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें कलर यूजर्स कस्टमाइज कर पाएंगे। यूजर्स जैसी थीम सिलेक्ट करेंगे चैट बॉक्स का कलर वैसा ही हो जाएगा। यूजर अपनी पसंद और मूड के हिसाब से इसे सेलेक्ट कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि फीचर के बाद व्हाट्सएप पर चैट करने का एक्सपीरियंस और ज्यादा मजेदार हो जाएगा।

WhatsApp स्टेटस पर प्राइवेट मेंशन फीचर

व्हाट्सएप पर इस थीम के साथ-साथ स्टेटस सिलेक्शन में प्राइवेट मेंशन फीचर भी लगाया गया है। यह फीचर स्टेटस अपडेट करने के दौरान यूजर्स को कॉन्टेक्ट्स को टैग करने के काम आएगा। टैग किए कॉन्टैक्ट को स्टेटस के बारे में नोटिफिकेशन मिलेगा। इससे यूजर आसानी से स्टेटस को शेयर कर पाएंगे।

मिलेंगे कस्टमाइजेशन के ज्यादा विकल्प

नए चैट थीम और प्राइवेट मेंशन फीचर के साथ वॉट्सऐप पर यूजर्स को पहले से ज्यादा कस्टमाइजेशन के ऑप्शन मिलेंगे। ये अपडेट न सिर्फ मैसेजिंग ऐप में विजुअल इंटरफेस में बदलाव से साथ-साथ चैटिंग के तरीके में पहले से और बेहतर करेंगे

Advertisement
×