बांग्लादेश के राजनीतिक संकट के बीच वहां की पूर्व प्रधानमत्री शेख हसीना के भारत में ही रुकी हुई हैं। वही अब भारत चाहता है कि इंडियन आर्मी बांग्लादेश पहुंचकर वहां के हालातों संभाले। जिसके लिए भारत ने सेना प्रमुख जनरल वकर-उस-जमान के नेतृत्व में बांग्लादेश के सैन्य नेतृत्व से संपर्क किया है।कहा है कि हिंसक प्रदर्शनो, अस्थिरता से जूझ रहे देश में शांति, कानून व्यवस्था कायम करना वक्त की जरूरत है और इसे जल्द से जल्द कर देना चाहिए।पीएम मोदी ने वचन दिया है कि सरकारी सूत्रों की माने तो पीएम मोदी की ओर से सेना प्रमुख से पहले ही संपर्क किया जा चुका है। सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हरसंभव सहायता देने का वादा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किया गया है। शेख हसीना के बारे में यह सर्वविदित है कि वे इस्लामवादियों के खिलाफ एक मजबूत दीवार थीं जो इस सबके बीच हुई साजिशों के कारण अब नहीं रही। ऐसे में इस मोर्चे पर भी भारत चाहता है कि वह मजबूती से इस बाबत सक्रिय रहे। पड़ोसी देश में मच रहे उत्पात का असर अपने देश पर भी पड़ सकता है। वैसे खुद बांग्लादेश भी पाकिस्तान की ही तरह फाइनेंशल क्राइसिस से जूझ रहा है। शेख हसीना के जाने से भारत के लिए मुश्किल स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि अब उसे कट्टरपंथ से जूझना होगा।