हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अब मेरठ लखनऊ के बीच चलेगी वंदे भारत  31 अगस्त को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी  जानिए क्या है रूट और कितना है किराया

अब मेरठ लखनऊ के बीच चलेगी वंदे भारत, 31 अगस्त को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए क्या है रूट और कितना है किराया

03:30 PM Aug 28, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

लखनऊ से मेरठ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। अब उन्हें भी हाई स्पीड ट्रेन मिलेगी। मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली तीसरी वंदे भारत ट्रेन जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी। मेरठ से लखनऊ के बीच इसके संचालन की अनुमति मिल गई है और 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। यह ट्रेन हापुड़- मुरादाबाद- बरेली होते हुए लखनऊ जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय व रेलवे बोर्ड से सूचना जारी होने के बाद मंडल रेलवे प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। पहले सफर को यात्री मुफ्त में कर सकेंगे। रेलवे कुछ चुनिंदा यात्रियों के लिए पास जारी करेगी। चेयर कार बोगियों वाली इस ट्रेन में सामान्य चेयर का एग्जीक्यूटिव क्लास के टिकट बुक होंगे। मुरादाबाद से लखनऊ तक या ट्रेन 5 घंटे में व मेरठ तक 2 घंटे से पहले पहुंचा देगी।

Advertisement

Advertisement

राज्य रानी एक्सप्रेस मुरादाबाद से मेरठ तक ढाई घंटे व लखनऊ तक 5:30 घंटे में पहुंचती है।बताया जा रहा है कि उद्घाटन के एक सप्ताह के भीतर इसे नियमित चलाया जाएगा। किराये की घोषणा भी एक सितंबर को की जाएगी। आनंदविहार-लखनऊ वंदेभारत में मुरादाबाद से लखनऊ तक का किराया चेयरकार में 1050 रुपये व एक्जीक्यूटिव क्लास में 1865 रुपये है।

वही उर्स के दौरान भी कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, जो बरेली लखनऊ- मुरादाबाद- लखनऊ के बीच चलेगी। 04370 मुरादाबाद-लखनऊ उर्स विशेष ट्रेन 30 अगस्त को मुरादाबाद से दोपहर 2:25 बजे चलकर शाम 7:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

04372 लखनऊ-मुरादाबाद उर्स स्पेशल 31 अगस्त को शाम सात बजे मुरादाबाद से चलने के बाद रात 9:05 बजे बरेली और रात एक बजे लखनऊ पहुंचेगी। 04308 बरेली-लखनऊ स्पेशल 30 अगस्त को दोपहर दो बजे बरेली से चलकर शाम 5:55 बजे लखनऊ और 04310 बरेली-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त को बरेली से शाम 7:20 बजे चलकर रात 11:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

वही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान रेलवे प्रशासन ने 29 में 30 अगस्त को दो फेरों के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन भी चलाई है। इससे पहले रेलवे अलग-अलग रूटों पर 13 परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी जारी कर चुका है। 04520 सहारनपुर-लखनऊ परीक्षा स्पेशल ट्रेन शाम 6:20 बजे सहारनपुर से चलने के बाद रात 2:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

Advertisement
×