उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद व कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत हेलीकॉप्टर से हो रही इस यात्रा के लिए हेली कंपनियों का चयन शुक्रवार को होगा।4 दिन की इस यात्रा पर प्रति यात्री करीब 70 से 75000 खर्च होंगे। भारत तिब्बत सीमा पुलिस तथा सेना श्रद्धालुओं को चीन सीमा पर आदि कैलाश व ओम पर्वत के दर्शन कराएगी। भारत सरकार की ओर से पहली बार इस यात्रा के जाने के लिए 60 श्रद्धालुओं को अनुमति दी गई है।25 सितंबर से यात्रा शुरू होने की संभावना है। यात्रा में 55 से अधिक आयु के लोग नहीं जा पाएंगे। अक्टूबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश यात्रा के बाद पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालय पर क्षेत्र में पर्यटन बड़ा था।और अब इस साल 20000 से ज्यादा यात्रा परमिट जारी हुए हैं। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने हेलीकॉप्टर से इस यात्रा की योजना बनाई है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद यात्रा सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी।केएमवीएन के जीएम विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि यात्रा के लिए निगम की वेबसाइट तथा निगम के देशभर में संचालित जनसंपर्क कार्यालयों में मैनुअल बुकिंग भी की जा रही है। यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था निगम की ओर से होगी। यात्रियों को एक दिन पहले पिथौरागढ़ पहुंचना होगा। चार दिवसीय यात्रा के हर दल में 15 श्रद्धालु शामिल होंगे।