दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर अब आप सिर्फ ₹400 में बिता सकते हैं पूरी रात, सोने की है पूरी व्यवस्था, जाने डिटेल
दिल्ली मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन है। दिल्ली एनसीआर के लाखों लोग सुबह मेट्रो में सफर करते हैं यह उनकी एक दिनचर्या है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अब आप मेट्रो स्टेशन पर भी सो सकते हैं।
मेट्रो का संचालन बंद होने के बाद आपको वहां से बाहर निकाल दिया जाता है फिर भी अगर आप मेट्रो स्टेशन पर सोना चाहते हैं तो दिल्ली मेट्रो ने आपकी यह इच्छा पूरी कर दी है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन मेट्रोस्टे नाम से पॉड होटल की सुविधा शुरू की है। यहां आप सिर्फ 400 रुपये की शुरुआती दाम चुकाकर आरामदायक पॉड में रातभर विश्राम कर सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो में पॉड होटल की व्यवस्था अभी सिर्फ नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ही हुई है।
यानी नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के अलावा किसी अन्य मेट्रो स्टेशन पर फिलहाल अभी ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है।भविष्य में अन्य स्टेशनों पर भी व्यवस्था की जाएगी
मेट्रोपॉड होटल की व्यवस्था नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर की गई है क्योंकि दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की भी शुरुआत यहीं से होती है। लंबा हवाई सफर करने के बाद यात्री नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के इस पॉड होटल में मात्र ₹400 देकर आराम कर सकते हैं।
यही नहीं नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन सीधे भारतीय रेलवे नेटवर्क के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है। यहां से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पैदल ही पहुंच सकते हैं। ऐसे में ट्रेन की लंबी और थकाऊ यात्रा से आने वाले या लंबी यात्रा पर जाने वाले यात्री भी इस पॉड होटल में आराम कर सकते हैं।
आपको बता दे यहां पर आपको अपने सामान की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है और इसमें आपको आरामदायक बंक बेड मिलते हैं। यहां पर आपको सामान सुरक्षित रखना है तो आपके यहां डिजिटल लॉकर भी दिए जाते हैं ताकि आप आराम से सो सके इसके अलावा यहां पर को वर्किंग स्पेस भी दिया गया है जहां आप आराम से बैठकर अपने ऑफिस का काम कर सकते है।
नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर मौजूद इस पॉड होटल में आपके मनोरंजन का भी भरपूर ध्यान रखा गया है। यहां पर गेम एरिया भी मौजूद है, जिसमें कैरम जैसे इंडोर गेम्स मौजूद हैं और आरामदायक सीटिंग एरिया है।
फिल्म देखने के लिए यहां पर एक थिएटर भी मौजूद है। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां पॉड होटल में उनके लिए अलग से फीमेल डोरमेट्री और वॉशरूम की भी व्यवस्था है।