उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण कर ली है। इस समारोह में सुरिंदर चौधरी ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। उमर अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है।उप राज्यपाल मनोज सिन्हा पहले उमर अब्दुल्ला को शपथ दिलाई इसके बाद उन्होंने सुरिंदर चौधरी को डिप्टी सीएम की शपथ ग्रहण करवाईराहुल, प्रियंका समेत कई नेता बने समारोह का हिस्साइंडिया गठबंधन दलों के कई नेता शपथ समारोह में शामिल हुए। लोकसभा में विपक्ष के नेता इंडिया राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, AAP नेता संजय सिंह, CPI नेता डी राजा सहित INDIA गठबंधन के अन्य नेता यहां मौजूद हैं।सरकार में शामिल नहीं हुई कांग्रेसकांग्रेस पार्टी सरकार में इस बार शामिल नहीं हुई है। कांग्रेस ने उमर सरकार को बाहर से समर्थन देने का फैसला किया है। उमर अब्दुल्ला के साथ नेशनल की तरफ से सुरिंदर चौधरी,सतीश शर्मा, सकीना इटू ने मंत्री पद की शपथ ली है। सुरिंदर चौधरी डिप्टी सीएम बनाए गए हैं।सुरक्षा के भी बेहद कड़े बंदोबस्तशेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी। शपथ समारोह से पहले उमर अब्दुल्ला ने नेकां के संस्थापक शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पठानी सूट और कोट पहने 54 वर्षीय अब्दुल्ला ने पार्टी संस्थापक के स्मारक पर फूल चढ़ाए।