आज से नए महीने की शुरुआत हो चुकी है। बदलते महीने के साथ ही जेब से जुड़े भी कई तरह से बदलाव भी हुए हैं, जिसमें LPG सिलेंडर की कीमतें भी शामिल हैं। 1 अक्टूबर यानी मंगलवार से ग्राहकों को LPG सिलेंडर महंगा मिलेगा।सरकारी कंपनियों ने बढ़ी हुई कीमतों को आज से लागू कर दिया है। इससे पहले अगस्त और सितंबर महीने में भी LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। सितंबर में 19KG सिलेंडर के दाम 39 रुपए और अगस्त में 6.5 रुपए बढ़े थे।सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अक्टूबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों को बढ़ा दिया है। रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, जेट फ्यूल के रेट्स में कटौती की गई है। फेस्टिवल सीजन में हवाई ईंधन सस्ता होने से ग्राहकों को हवाई सफर सस्ता पड़ सकता है, जोकि एयरलाइन कंपनियों के हाथ में है।देश में 1 अक्टूबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। क्योंकि सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां HPCL, BPCL और IOCL ने सिलेंडर की कीमतों में 48.50 रुपए का बढ़ा दिया गया है। इस लिहाज से ग्राहकों को 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब महंगा मिलेगा। नई दरें आज मंगलवार से ही लागू हो गई हैं। 19 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर चारों मेट्रो सिटीज में सबसे महंगा चेन्नई में मिल रहा है, जबकि सबसे सस्ता मुंबई में है।OMCs ने जेट फ्यूल की कीमतों में अक्टूबर की पहली तारीख को घटा दी है। ATF की कीमतें 1 अक्टूबर से 5,883 रुपए प्रति किलो लीटर घटा दी है। इससे पूर्व सितंबर में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमतें 4,495.48 रुपए प्रति लीटर घटाई थी। नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि क्या एयरलाइंस फ्यूल में कटौती का फायदा किराए में पास करती हैं या नहीं । क्योंकि फेस्टिव सीजन में डिमांड पिक पर रहने वाला है।