For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
एक बार फिर ट्रेन हादसे की साजिश  पटरी पर डाले केबल के टुकड़े  इस तरह टला हादसा

एक बार फिर ट्रेन हादसे की साजिश, पटरी पर डाले केबल के टुकड़े, इस तरह टला हादसा

08:24 PM Oct 14, 2024 IST | editor1

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में भी रेल को बेपटरी करने की साजिश रची गई है। हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से यह हादसा टल गया। घटना उधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र की है।

Advertisement

Advertisement

जानकारी के मुताबिक खटीमा में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने केबल के टुकड़े डाले हुए थे। गनीमत रही है कि देहरादून टनकपुर वीकली एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की नजर उस पर पड़ गई और ट्रेन को रोककर उन्होंने बड़े हादसे को टाल दिया।

Advertisement

वहीं बताया जा रहा है कि देहरादून से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन टनकपुर जा रही थी। तभी तड़के करीब तीन बजकर 29 मिनट पर देहरादून टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की नजर रेलवे ट्रैक पर रखे गए केबल के टुकड़ों पर पड़ी। लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन को रोककर मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। वहीं केबल के टुकड़े भी बनबसा स्टेशन अधीक्षक को सौंप दिए गए है। यदि लोको पायलट की नजर ट्रैक पर पड़े केबल के टुकड़ों पर नहीं पड़ती, तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

फिलहाल रेलवे विभाग की तरफ से खटीमा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसके बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) समेत अन्य एजेंसियों भी जांच में जुट गई हैं और पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि रेलवे ट्रैक पर केबल का इतनी मोटा तार किसने डाला है।

वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार श्रीवास्तव और सहायक कमांडेंट मोहम्मद शारिक खान समेत रेलवे फोर्स एसपी सिटी उधमसिंह नगर मनोज कत्याल, सीओ विमल रावत, कोतवाल मनोहर सिंह गुसाईं सिविल पुलिस उत्तराखंड ने मौके पर मामले की जांच की। आरपीएफ की तरफ से भी खटीमा कोतवाली पुलिस को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर सौंप दी गई है।

Advertisement
×