एक बार फिर हुआ रेल हादसा, दो डब्बे उतरे पटरी से , मची अफरा तफरी
देश में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी में अनाज लदा था, जो ट्रैक पर बिखर गया।
यह मालगाड़ी पंजाब के गुरुहरसहाय से बम्हेरी की तरफ जा रही थी। इस दौरान जान-माल का कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन हादसे से रेलवे अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी जरूर मच गई। रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की। लाइन नंबर 7 से टपरी की ओर जा रही मालगाड़ी के लिए खास तौर पर बनाए गए ट्रैक पर हादसा हो गया है।
रेलवे विभाग ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। हादसे के कारण रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है और अन्य ट्रेनें निर्धारित समय पर चल रही हैं। यात्री ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा। क्योंकि हादसा मालगाड़ियों के लिए बने ट्रैक पर हुआ है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की गई है और इसकी रिपोर्ट जल्द ही सौंपी जाएगी। मालगाड़ी की स्पीड और ट्रैक की स्थिति की जांच की जा रही है। इस हादसे से रेल यात्री चिंतित हैं, लेकिन रेलवे विभाग ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।