कीड़ा जड़ी के साथ पुलिस ने एक को पकड़ा
पिथौरागढ़। पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने 406 ग्राम कीड़ा जड़ी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।एसएचओ कोतवाली धारचूला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस व वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धामी गांव जाने वाले मार्ग के पास महेंद्र सिंह दानू पुत्र धन सिंह दानू निवासी ब्यूटी गडाल गलाती,धारचूला को 406 ग्राम अवैध यारसागम्बू (कीड़ा जड़ी) के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से 45 हजार 5 सौ रुपये भी बरामद हुए। आरोपित के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 26/41/42 में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद कीड़ाजड़ी की कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई गई है।पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 45,500 रुपए भी बरामद किए है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार,मोहन सिंह,कांस्टेबल मनोज सिंह,रोहित पांडे,चालक पर्वेंद्र कुमार,धारचूला वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर नरेंद्र राम,वनरक्षक नंदा बल्लभ जोशी,योगेश ओली,सागर मेहरा और चालक धीरज तिवारी शामिल रहे।