नोएडा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह सभी दोस्त दिल्ली से नोएडा घूमने के लिए आए थे और देर रात डिनर के बाद वापस दिल्ली अपने घर को जा रहे थे। तभी उनकी कार को एक माल से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।यह हादसा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र की 12-11 सिंगल रोड पर शिवानी फर्नीचर शोरूम के समीप हुआ। यह हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ, जब युवकों की ऑल्टो कार को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने गलत दिशा से आकर टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उछलकर दूर जा गिरी। जिस पर तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चौथे युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक फरार हो गया।मृतकों की पहचान:हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान मोहित, विशाल, मनीष, और हिमांशु के रूप में की गई है, जो सभी न्यू कोडली पॉकेट ए-2, दिल्ली के निवासी थे। इनके पांचवें दोस्त उत्तम को हल्की चोटें आई हैं और उसने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। उत्तम के मुताबिक, ट्रैक्टर गलत दिशा से आ रहा था और उस पर तेज म्यूजिक बज रहा था।ADCP मनीष मिश्र ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने उत्तम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है।उत्तम ने बताया कि हादसे के वक्त ड्राइविंग हिमांशु कर रहा था। जब ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी कार को टक्कर मारी, तो मोहित, विशाल और हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीष की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। उत्तम की जान इसलिए बच गई क्योंकि टक्कर लगते ही कार का दरवाजा खुलने से वह बाहर गिर गया था। यह हादसा नोएडा में एक और सड़क दुर्घटना के रूप में सामने आया है, जिसमें युवाओं की लापरवाही और ट्रैफिक नियमों का पालन न करना जानलेवा साबित हुआ।Noida, Uttar Pradesh: A tragic accident occurred in Noida around 2:00AM when four youths traveling in an Alto car died after colliding with a tractor. One person was injured in the incident, which took place in the Sector 24 police station area. The bodies have been sent for… pic.twitter.com/sBgmQu3BLX— IANS (@ians_india) September 30, 2024