हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
भूकंप से कांपा पाकिस्तान  दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए झटके  जाने कितनी थी तीव्रता

भूकंप से कांपा पाकिस्तान, दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए झटके, जाने कितनी थी तीव्रता

02:37 PM Sep 11, 2024 IST | editor1
Advertisement

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह झटके जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और पाकिस्तान बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 आंकी गई है जबकि इसका एपिसेंटर जमीन से 33 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि भूकंप एक टेक्टोनिक मूवमेंट की वजह से आती है। धरती के अंदर कुल सात बड़े टेक्टोनिक प्लेट्स हैं जो हर समय मूव करते रहते हैं। यह प्लेट्स जब आपस में टकराते हैं तो भूकंप के झटको को जमीन के ऊपर महसूस किया जा सकता है। दिल्ली एनसीआर में अभी कुछ दिन पहले भी ऐसे ही झटके महसूस किया गए थे।

Advertisement

Advertisement

इस दौरान अफगानिस्तान में तेज भूकंप आया था। इसके बाद दिल्ली एनसीआर में भी इसके झटके महसूस किए गए थे। उसे दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 बताई गई थी। यह भूकंप 255 किलोमीटर धरती की गहराई में दर्ज किया गया था। अफगानिस्तान के समय के हिसाब से भूकंप 11:26 पर आया था जिसका असर दिल्ली में भी देखा गया था।

भूकंप के झटको की वजह से दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई शहरों में लोग काफी डर गए हैं। जयपुर में कई लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए। इसी तरह जम्मू कश्मीर में भी भूकंप की वजह से लोग डर गए हैं। हालांकि अभी तक भूकंप की वजह से किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

Advertisement
×