Pauri Garhwal won the Chal Vyjayanti Trophy of the seventh Masters Athletics Competition देहरादून: सातवीं मास्टर्स एथलेटिक्स स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पौड़ी की टीम ने चल बैजयंती अपने नाम की।प्रतियोगिता के दूसरे दिन देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन एवं उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आज विभिन्न आयु वर्ग के विभिन्न प्रतियोगिताओं में सतीश चंद्र चौहान, धनीराम यादव , कैलाश पुनेठा, अशोक कुमार ,आनंद मित्तल, नरेश डोबरियाल, सबल सिंह , उर्मिला राणा, पूनम रावत ,प्रेम प्रकाश पुरोहित, कैप्टन सतीश चंद्र बंगवाल, जीएन पंत, प्रदीप कुमार नैथानी ,योगी कंडारी ,ललित चंद्र जोशी , राजेंद्र प्रसाद जोशी खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता में 13 जिलों के 150 से अधिक महिला और पुरुष 35 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया ।प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी जीसी गुणवंत एवं सहायक निदेशक खेल, हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के मोहित बिष्ट जी उपस्थित रहे।इस प्रतियोगिता में एथलीट फेडरेशन आफ इंडिया के प्रतिनिधि के तौर पर सचिव केजेएस कल्सी, नीरज शर्मा मुख्य कोच पुलिस विभाग आदि भी उपस्थित है।सातवीं मास्टर्स एथलीट प्रतियोगिता की चल वैजयंती ट्रॉफी इस बार जनपद पौड़ी ने 26 स्वर्ण,15 रजत और 25 कांस्य पदक के साथ जीतकर ट्रॉफी प्राप्त की।इस अवसर पर संगठन के महासचिव श्री सतीश चंद चौहान, हीरा सिंह नेगी, ललित चंद्र जोशी, राजेंद्र प्रसाद जोशी, जीएन पंत, गंभीर सिंह पवार, दिगंबर सिंह रावत, केसर सिंह कोठियाल, डॉक्टर हीरा लाल यादव,सहित मेजर (सेनि ) महावीर सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, रमेश रावत , जय कृत सिंग भंडारी, अजय प्रकाश चौधरी, मनीष कोठियाल, विकास घिल्डियाल , विवेक कपरवान , अजर अंसारी, मुकेश कुमार, वीर सिंह भंडारी, सूरज मंगाई सहित अनेक गढ़मान्य लोग उपस्थित थे।