हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
पेट्रोल डीजल के दामों में अब होगी 1 5 रुपए की कटौती  जल्द होने वाले हैं नए रेट अपडेट

पेट्रोल डीजल के दामों में अब होगी 1.5 रुपए की कटौती, जल्द होने वाले हैं नए रेट अपडेट

11:42 AM Sep 30, 2024 IST | editor1
Advertisement

भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना तय की जाती है और यह कीमत इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत और एक्सचेंज रेट के हिसाब से ही तय किए जाते हैं। इसे डायमंड फुल प्रोसेसिंग कहा जाता है। यह सिस्टम जून, 2017 में शुरू किया गया था। इससे पहले पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव का ऐलान होता था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

रेट का घटना और बढ़ना पेट्रोल पंप पर दिखाई देता है। अब सरकार इस सिस्टम को बदलने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत 3 महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की फिर से समीक्षा की जाएगी और इसमें डेढ़ रुपए तक की कटौती भी की जा सकती है।

Advertisement

Advertisement

क्रूड ऑयल की कीमतों में पिछले कुछ महीनो में जबरदस्त कमी आई है इसका फायदा सभी उपभोक्ताओं को मिला है। इसमें केंद्रीय उत्पाद शुल्क या राज्य वैट में कटौती को नए नियमों से अलग रखा जाएगा। इसका मतलब है कि कंपनियों को अपने मुनाफे का 10 फीसदी कस्टमर्स को देना होगा।

बताया जा रहा है कि अगर कीमतों की फिर से समीक्षा होती है तो इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा और स्थिरता बनी रहेगी फिलहाल कंपनियों को पेट्रोल पर ₹15 प्रति लीटर और डीजल पर ₹12 प्रति लीटर का शुद्ध लाभ हो रहा है। अगर इसका 10% उपभोक्ताओं को दिया जाता है तो पेट्रोल की कीमत करीब 1.5 रुपये और डीजल में 1.20 रुपये की कमी आसानी से हो सकती है।

क्रूड ऑयल की कीमतों में लगभग 19 फीसदी की कमी आ चुकी है। मगर, उपभोक्ताओं को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाया है। दरअसल, एक रुपये प्रति बैरल की कमी होने पर सरकार को सालाना लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की बचत होती है।

Advertisement
×