अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

गंगा स्नान जाते समय पिकअप पलटी, होली की खुशियां मातम में बदली

04:44 PM Mar 15, 2025 IST | editor1
Advertisement

हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के रानीमाजरा गांव में होली की खुशियां मातम में बदल गईं। होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए बोलेरो पिकअप में सवार ग्रामीणों का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement

घटना शनिवार की दोपहर की है, जब रानीमाजरा गांव निवासी मेघराज अपने परिवार के साथ होली के बाद गंगा स्नान के लिए निकले थे। बोलेरो पिकअप में मेघराज के अलावा सचिन, उनकी पत्नी वंदना, 11 वर्षीय बेटा देव, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश, रविंद्र का बेटा सोनू और आशीष सवार थे। जैसे ही वाहन तेज़ रफ्तार में एक मोड़ पर पहुंचा, चालक नियंत्रण खो बैठा और पिकअप पलट गई।

Advertisement

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने 11 वर्षीय देव को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल मेघराज की पत्नी भूमेश और रविंद्र के बेटे सोनू को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Advertisement

घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। होली के उत्सव के बीच हुए इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article