पायलट बाबा को हरिद्वार में दी गई भू समाधि, हजारों अनुयाई और संत रहे मौजूद
07:07 PM Aug 22, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement
20 अगस्त को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में जूना अखाड़े के महामण्डलेश्वर पायलट बाबा का देहांत हो गया है और 21 अगस्त को पार्थिव शरीर को हरिद्वार के पायलट बाबा के आश्रम में लाया गया।
Advertisement
Advertisement
यहां पर अखाड़े के सभी पदाधिकारियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा आज 22 अगस्त को बाबाजी के हज़ारों अनुयायियों और संतों ने पायलट बाबा को उनके ही आश्रम में भू समाधि दी गई।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक बाबाजी कई दिनों से गुर्दा की बीमारी से गुजर रहे थे और उनका अपोलो अस्पताल से भी उपचार हुआ लेकिन कुछ दिनों पहले ही उन्हें मुंबई के कोकिला बेन उपचार के लिए लाए थे जहा उनका उपचार के दोरान ही देहांत हो गया था
Advertisement
इसके बाद अब सवाल उठाए जा रहे है कि पायलट बाबा की संपति जिम्मेदारी किसको दी जाय।
Advertisement
Advertisement