पिथौरागढ़ न्यूज- गर्व के माहौल में नम आंखों से याद किए गए कारगिल शहीद
पिथौरागढ़। कारगिल विजय दिवस जनपद भर में शौर्य दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय में उल्का देवी मंदिर परिसर के निकट स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ। जहां जिलाधिकारी रीना जोशी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों व अधिकारियों ने जनपद के कारगिल शहीद जोहार सिंह, किशन सिंह, गिरीश सिंह व कुण्डल सिंह बेलाल के चित्रों पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस की टुकड़ी ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में जिलाधिकारी, विधायक चुफाल व एसपी रेखा यादव ने वीर नारियों लीला देवी पत्नी शहीद जोहार सिंह , तनुजा देवी पत्नी शहीद किशन सिंह, शांति सामंत पत्नी शहीद गिरीश सिंह तथा कूना देवी मां शहीद कुण्डल सिंह बेलाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेल व निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने समूह गान प्रस्तुत किये। एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट निकाला।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कारगिल युद्ध के विजय संघर्ष के इतिहास पर बात रखते हुए बताया कि किस तरह हमारे सैनिकों ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों में कारगिल युद्ध को लड़ा तथा विजय हासिल की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन वीर शहीदों के आश्रितों व पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी डॉ शिवकुमार बरनवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल करम सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल एसपीएस गुलेरिया सहित शमशेर सिंह महर, दीपा देवी सहित सैनिक संगठनों के पदाधिकारी, पूर्व सैनिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
विधायक महर पहुंचे बिलाई
पिथौरागढ़। विधायक पिथौरागढ़ मयूख महर ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के नजदीक बिलाई गांव पहुंचकर कारगिल शहीद कुंडल सिंह बेलाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने शहीद की स्मृति में बने द्वार का उद्घाटन भी किया। विधायक महर ने जिले के चारों कारगिल शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनकी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शहीदों के गांव जजुराली और बिलाई में शहीद स्मृति द्वार तैयार कर लिए गए हैं। उनके बलिदान को क्षेत्र के लोग हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने शहीद के पिता राम सिंह बेलाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य तिलक जोशी, जीवन वल्दिया, जितेंद्र सिंह और कमल सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।