संसद में पीएम मोदी और शरद पवार की मुलाकात: किसान मुद्दों पर हुई चर्चा
04:04 PM Dec 18, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement
संसद में पीएम मोदी और शरद पवार की मुलाकात: किसान मुद्दों पर हुई चर्चा
संसद भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के बीच एक मुलाकात हुई। इस मुलाकात में शरद पवार के साथ महाराष्ट्र के कुछ किसान भी मौजूद थे। मुलाकात का मुख्य विषय किसानों से जुड़े मुद्दे थे, हालांकि इस बातचीत में राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।
Advertisement
मुलाकात की मुख्य बातें:
Advertisement
- शरद पवार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात किसानों के मुद्दों पर केंद्रित थी। उन्होंने पीएम मोदी को अनार भी भेंट किए।
- मुलाकात में सतारा और फल्तान के दो किसान भी मौजूद थे।
- यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब देश के कई हिस्सों में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पिछली मुलाकातों का संदर्भ:
Advertisement
गौरतलब है कि यह हाल ही में हुई दूसरी मुलाकात है। इससे पहले, महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं ने एक साथ मंच साझा किया था। उस कार्यक्रम में शरद पवार को सम्मानित भी किया गया था। उस मुलाकात को भी काफी राजनीतिक महत्व दिया गया था, खासकर एनसीपी में हुए आंतरिक विवादों के मद्देनज़र। यह मुलाक़ात एनसीपी में विवाद के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाक़ात थी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement