पिथौरागढ़। स्कूटी चुराकर भागने वाले को पुलिस ने चंद घंटों के अन्दर दबोच लिया है।कोतवाली धारचूला पुलिस ने विगत दिवस जनपद के सभी थानों को एक मैसेज सर्कुलेट किया कि एक स्कूटी नंबर UK05 एफ-1135 निगालपानी धारचूला से चोरी हो गयी है। क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली ने सभी बैरियर व चेक पोस्टों पर पुलिस बल को सतर्कता से चेकिंग करने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष बलुवाकोट के नेतृत्व में टीम ने बलुवाकोट थाना बैरियर पर चेकिंग के दौरान धारचूला की तरफ से आ रही एक स्कूटी को रोका, जिसका नम्बर वही था जो मैसेज से प्राप्त हुआ था। पुलिस ने स्कूटी चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो उसके पास कोई कागजात नहीं थे। चालक ने अपना नाम इन्द्र सिंह बोहरा पुत्र वीर सिंह बोहरा निवासी दारचूला गाविसा ब्रह्मदेव बताया। उसके पास से नेपाली नागरिकता का प्रमाण पत्र मिला। आवश्यक कार्यवाही करने के बाद तस्दीक हुआ कि वह व्यक्ति स्कूटी धारचूला से चुराकर ले जा रहा था। उसे गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 35/106 बीएनएसएस व 317 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।