Police order in Panuwanula: Landlords should get tenants verified and hoteliers should install CCTV cameras in the kitchen.पनुवानौला:पनुवानौला में हुई पुलिस, व्यापारियों , टैक्सी चालकों व क्षेत्रीय जनता की बैठक में चौकी इंचार्ज जागेश्वर भगवान गिरी गोस्वामी ने व्यापारियों, टैक्सी चालकों एवं क्षेत्रीय जनता को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी।इस दौरान उन्होंने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलाने, सीट बेल्ट पहनने आदि के निर्देश दिए और मकान मालिकों से बाहरी किरायेदारों का सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए।कहा कि कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अपने प्रतिष्ठान में बने भोजनालय, किचन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने आवश्यक है, क्योंकि वर्तमान में देश में होटल और अन्य प्रतिष्ठानों के किचन में एक विशेष प्रकार की अफवाह फैला कर माहौल खराब करने के प्रकरण सामने आ रहे हैं।सभी होटल सराय गेस्ट हाउस एवं अपने-अपने प्रतिष्ठानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों के सत्यापन पुलिस चौकी जागेश्वर में करवाना सुनिश्चित करें एवं अपने-अपने प्रतिष्ठानों एवं किचन में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई कानूनी समस्या आने पर संबंधित सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया जा सके यदि सत्यापन की कार्रवाई चेकिंग के दौरान नहीं पाई जाती है तो उचित वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,वही होटल ,रेस्टोरेंट व्यवसायियों से होटलों में शराब नहीं पिलाने के लिए बोला गया अन्यथा सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी ।उन्होंने कहा पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा नियमों का पालन नही करने वालों पर सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी। यहाँ चौकी इंचार्ज भगवान गिरि गोस्वामी,कुंदन सिंह ,टैक्सी यूनियन अध्य्यक्ष हेमन्त शाह,व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष रवि बनौला, पनुवानौला व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल मेहता,महामंत्री मनीष नेगी,पवन सिंह बनौला,विनोद वर्मा,प्रकाश जोशी,अजय सुयाल,जगदीश गैड़ा,दिगम्बर सुयाल, मनोहर नेगी,सुंदर सिंह,अंकित बनौला,पंकज सुयाल,नीरज जोशी,कमल बिनवाल,गोपाल चम्याल,शम्भू राणा,नारायण राम,राजेन्द्र सिंह राणा,पवन राणा आदि मौजूद रहे ।