अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

किसान महापंचायत में जा रहे यूनियन के नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने रोका, लिया हिरासत में

04:33 PM Dec 04, 2024 IST | editor1
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को यमुना एक्सप्रेस वे से हिरासत में ले लिया गया है। राकेश टिकैत ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर हो रही किसान पंचायत में हिस्सा लेने के लिए घर से जा रहे थे। तभी उनको पुलिस ने अलीगढ़ के टप्पल में ही रोक लिया और हिरासत में लेकर थाने ले गई है।

Advertisement

Advertisement

राकेश टिकैत टप्पल में भाकियू के उपाध्यक्ष के यहां ठहरे हुए थे, जिसके बाद वह सुबह नोएडा में किसानों की पंचायत में हिस्सा लेने निकले थे। इस दौरान वह अन्य किसानों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे के बीचों-बीच पैदल चलते हुए भी नजर आए और फिर थोडी दूरी तक जाने के बाद वह एक कार में बैठ गए।

Advertisement

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ राकेश टिकैत को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें कार रोक कर बाहर उतार लिया और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया, इस दौरान पुलिस फोर्स और राकेश टिकैत के बीच हुई नोक झोंक भी हुई। टिकैत की गिरफ्तारी के विरोध में अन्य किसान नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया और हाईवे बंद कर जाम लगा दिया, जिसके चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक साइड पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई।

वहीं मामला बढ़ते देश डीएम, एसएसपी, एसपी ग्रामीण और भारी पुलिस बल पहुंच गया। जिसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया। राकेश टिकैत को रोके जाने के बाद उन्होंने फोन से ही किसानों की पंचायत को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे टप्पल पुलिस के पास रोका गया है। यदि किसानों की माँग पूरी नहीं हुई तो हम दिल्ली नहीं लखनऊ कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों से कमर कसकर तैयार रहने को कहा।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आज किसानों की महापंचायत हुई, जिसमें राकेश टिकैत तो शामिल होना था। जिसके लिए वह घर से निकले थे। इस पंचायत यूपी और आसपास के राज्यों के किसान भी जुटे हैं। बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे। यह महापंचायत नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाई गई है। राकेश टिकैत ने किसानों की गिरफ्तारी को अवैध और गलत बताते हुए विरोध जताया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article