किसान महापंचायत में जा रहे यूनियन के नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने रोका, लिया हिरासत में
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को यमुना एक्सप्रेस वे से हिरासत में ले लिया गया है। राकेश टिकैत ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर हो रही किसान पंचायत में हिस्सा लेने के लिए घर से जा रहे थे। तभी उनको पुलिस ने अलीगढ़ के टप्पल में ही रोक लिया और हिरासत में लेकर थाने ले गई है।
राकेश टिकैत टप्पल में भाकियू के उपाध्यक्ष के यहां ठहरे हुए थे, जिसके बाद वह सुबह नोएडा में किसानों की पंचायत में हिस्सा लेने निकले थे। इस दौरान वह अन्य किसानों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे के बीचों-बीच पैदल चलते हुए भी नजर आए और फिर थोडी दूरी तक जाने के बाद वह एक कार में बैठ गए।
वहीं दूसरी तरफ राकेश टिकैत को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें कार रोक कर बाहर उतार लिया और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया, इस दौरान पुलिस फोर्स और राकेश टिकैत के बीच हुई नोक झोंक भी हुई। टिकैत की गिरफ्तारी के विरोध में अन्य किसान नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया और हाईवे बंद कर जाम लगा दिया, जिसके चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक साइड पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई।
वहीं मामला बढ़ते देश डीएम, एसएसपी, एसपी ग्रामीण और भारी पुलिस बल पहुंच गया। जिसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया। राकेश टिकैत को रोके जाने के बाद उन्होंने फोन से ही किसानों की पंचायत को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे टप्पल पुलिस के पास रोका गया है। यदि किसानों की माँग पूरी नहीं हुई तो हम दिल्ली नहीं लखनऊ कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों से कमर कसकर तैयार रहने को कहा।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आज किसानों की महापंचायत हुई, जिसमें राकेश टिकैत तो शामिल होना था। जिसके लिए वह घर से निकले थे। इस पंचायत यूपी और आसपास के राज्यों के किसान भी जुटे हैं। बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे। यह महापंचायत नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाई गई है। राकेश टिकैत ने किसानों की गिरफ्तारी को अवैध और गलत बताते हुए विरोध जताया है।