अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती पर अल्मोड़ा में नि​काली गई प्रभातफेरी,​हुए विविध आयोजन

02:12 PM Sep 10, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement
Advertisement

अल्मोड़ा में आज पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137वीं जन्म जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर के नंदा देवी मंदिर से एक भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, जो मुख्य बाजार से होते हुए पंत पार्क तक पहुँची। इसमें जनपद के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

Advertisement


इस मौके पर पूर्व विधायक कैलाश शर्मा को स्वर्गीय पंत जी के नाम पर बने पंत पार्क के ऊपर शेड बनवाने की सराहनीय पहल के लिए आभार व्यक्त ​किया गया। । यहां पूर्व विधायक कैलाश शर्मा को शेड बनवाने की सराहनीय पहल के लिए 'पं गोविंद बल्लभ पंत जन्मदिवस आयोजन समिति ' द्वारा आभार पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement


जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
पंत पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे जनपद में तैनाती मिली, जहां से पंडित जी जैसे महान नेता ने देश की राजनीति और स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।"

Advertisement


महापुरुषों से सीखने की जरूरत
विधायक मनोज तिवारी और एसएसपी देवेंद्र पींचा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष नगरपालिका प्रकाश चंद्र जोशी और अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं और पंडित जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।


महापुरुषों का सम्मान जारी रहे
कार्यक्रम में मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, पं गोविंद बल्लभ पंत पंत जन्मदिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरीश चंद्र शर्मा,सचिव हेम चंद्र जोशी,संयोजक विनोद पांडे, संरक्षक प्रदीप गुरूरानी,हर्षवर्धन चौधरी, हिमांशु तिवारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे,कैलाश वर्मा,उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी,डॉ जेसी दुर्गापाल आदि लोग शामिल थे। सबने अपने-अपने तरीके से स्वर्गीय पंत जी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।आज शाम रैमजे इंटर कॉलेज में स्कूल के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article