उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने मंदिर के लोकपर्ण के बाद होने वाले पहले दीपोत्सव पर एक तरफ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां जोरो से चल रही है। वहीं, अयोध्या से दूर बैठे रामलला के भक्तों को भी इस दीपोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा।अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 'एक दीया प्रभु श्रीराम के नाम' योजना तैयार की है, जिसके माध्यम से राम लला के घर बैठे श्रद्धालु भी दीपोत्सव में दीया जला सकेंगे। लोग दीये की बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन दान कर सकेंगे, उसके बाद प्रसाद उनके घर भेजा जाएगा।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 30 अक्टूबर को होने वाले आठवें दीपोत्सव को भव्य बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इस बीच यूपी सरकार ने दूर बैठे रामलला के भक्तों को इस आयोजन से जोड़ने की योजना बनायी है। जिसके तहत अयोध्या विकास प्राधिकरण 'एक दीया प्रभु श्रीराम के नाम' की योजना शुरू कर रहा है। इसमें लोग अयोध्या से बाहर रहकर भी ऑनलाइन दीया जला सकते हैं। इसके लिए एक लिंक भी शेयर किया गया है। इस लिंक के जरिए दीपोत्सव के लिए दीये की बुकिंग की का सकती है। https://www.divyaayodhya.com/bookdiyaprashad लिंक पर अपने नाम दीये की बुकिंग करने के बाद घर तक प्रसाद भेजा जाएगा।