बढ़ती महंगाई से दिवाली में लोगों को राहत मिली है। खाद्य वस्तुओं के दाम स्थिर होने से घर की रसोई इस बार ज्यादा महकने की उम्मीद है। सरसों तेल और रिफाइंड के दाम पांच-पांच रुपये प्रति लीटर कम हुए हैं। अरहर की दाल और राजमा के दाम भी कम हो गए। इससे लोगों में खुशी है।सरसों तेल अब 145 पहले 150,रिफाइंड अब 140 पहले 145,अरहर दाल अब 160 पहले,180राजमा अब 120 पहले 130गोल्डन बासमती अब 100 पहले 100,बेसन अब 100 पहले 100चीनी अब 43 पहले 43सूजी अब 38 पहले 38आटा अब 32 पहले 32