हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा  सरस्वती शिशु मंदिर में डिजिटल शिक्षा के लिए आगे आया ​पृथ्वीकुलम संस्थान

अल्मोड़ा: सरस्वती शिशु मंदिर में डिजिटल शिक्षा के लिए आगे आया ​पृथ्वीकुलम संस्थान

03:09 PM Dec 09, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

अल्मोड़ा के शिवाजी नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में डिजिटल शिक्षा के लिए पृथ्वीकुलम संस्थान आगे आया ​है। विगत दिवस यानि 8 दिसंबर 2024 को"पृथ्वी कुलम" संस्था ने विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में डिजिटल क्रांति की शुरुआत की, जिससे छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने में मदद मिलेगी।

Advertisement


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई और स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को खास बनाया।इस मौके पर पृथ्वी कुलम के निदेशक अभिषेक वर्मा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने डिजिटल शिक्षा के नए साधनों का उद्घाटन किया और बच्चों से इंटरनेट और तकनीक के महत्व पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, "डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी से जुड़ना हर किसी के लिए जरूरी है। ​कहा कि इससे विद्यार्थी सीखें और आगे बढ़ें।"

Advertisement
Advertisement


इस कार्यक्रम में सम्भाग निरीक्षक आलम सिंह उनियाल, और पृथ्वी कुलम संस्थान के विशिष्ट अतिथि सुमित वर्मा व अंकित बलूनी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन को-ऑर्डिनेटर कमल भौर्याल ने किया।
इस मौके पर पृथ्वी कुलम संस्था ने विद्यालय को चार डिजिटल बोर्ड, दस कंप्यूटर, स्पीकर और प्रिंटर प्रदान किए। इस प्रयास से छात्रों को बेहतर शिक्षा और आधुनिक संसाधन मिलेंगे।

Advertisement


प्रधानाचार्यगिरिजा किशोर पाठक ने पृथ्वी कुलम और उनके निदेशक का दिल से धन्यवाद देते हुए कहा, "इस पहल से छात्रों को डिजिटल युग की जरूरतों को समझने और उनसे जुड़ने का बेहतरीन मौका मिलेगा।"

Advertisement

Advertisement
×