Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा: गोविंदपुर क्षेत्र में पानी आपूर्ति गड़बढ़ा गई है, अनदेखी व लापरवाही के चलते वर्तमान योजना एक प्रकार से ध्वस्त हो गई है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस समस्या का त्वरित निराकरण की मांग की है।
व्यापारियों जल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया है।
कहा कि गोविंदपुर में 2020-21 में जो पेयजल योजना बनी वह कुछ ही समय बाद दोषपूर्ण साबित हो गई है, इससे लाभान्वित होने वाले बाजार क्षेत्र, गांव व कई तोकों को यह योजना पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही है। आरोप लगाया कि मनमाने ढ़ंग से निर्माण, संयोजन वितरण व अन्य लापरवाहियों के चलते योजना पटरी से उतर गई है।
वर्तमान में लोग परेशान हैं और उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। व्यापारियों ने इनटेक टैंक को जरूरत के अनुसार बड़ा और ऊंचाई पर बनाने, फिल्टरेशन व्यवस्था बनाने और अन्य तकनीकी खामियों को दूर करने की मांग भी इस ज्ञापन के माध्यम से उठाई गई है।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र तिवारी, संगठन के जिलाध्यक्ष सुशील साह, दिनेश मठपाल और संरक्षक दिनेश बोरा ने यह मांग उठाते हुए अबिलंब कार्रवाई की मांग की है।