For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग में हुई पीटीए बैठक  शैक्षिक उन्नयन पर हुई चर्चा

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग में हुई पीटीए बैठक, शैक्षिक उन्नयन पर हुई चर्चा

11:13 PM Aug 31, 2024 IST | editor1
Advertisement

PTA meeting held at Gyan Vigyan Children Academy Hawalbagh, discussion on educational upgradation

Advertisement

अल्मोड़ा, 31 अगस्त 2024- ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में अभिभावक संघ एक बैठक आयोजित की गई।

Advertisement


जिसमें पठन-पाठन, अनुशासन, पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों, नैतिक आचरण तथा अन्य गतिविधियों पर गहन चर्चा हुई।


इस बैठक की अध्यक्षता अभिभावक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण राम तथा विद्यालय के संरक्षक पूरन सिंह नेगी ने संयुक्त‌ रूप से की।


कार्यक्रम का संचालन अध्यापक गोविंद कुमार द्वारा किया गया ।
  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पंत ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की विगत सत्र में प्राप्त शैक्षिक उपलब्धियां बताई तथा विद्यार्थियों हेतु किए गये कार्यों को ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।


उन्होंने वर्तमान सत्र की योजनाओं पर प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम में सभी अभिभावकों द्वारा ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी महोदया द्वारा विद्यालय की  सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य पूरा करवाने हेतु विशेष आभार व्यक्त किया साथ ही कनिष्ठ  ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र कुमार द्वारा विद्यालय में कराए गए कार्यों हेतु आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर स्केल एनजीओ और स्केल एनजीओ के कोर्डिनेटर दिनेश मेहता द्वारा विद्यालय में कराए गए विशेष कंप्यूटर कोर्स , विद्यालय में स्थापित कंप्यूटर लैब और हाल ही स्थापित साइंस लैब  स्थापित करवाने के लिए आभार प्रकट किया ।


बैठक में लक्ष्मण राम द्वारा सम्पूर्ण सहयोग देने , और अनुशासन पर ध्यान देने की बात की गई सभा में अध्यापक मुकेश कुमार , पीयूष धोनी , विमला मेहता, जीवन सिंह  द्वारा संबोधित करते हुए हुए नैतिक मूल्यों , बच्चों के खान पान , पाठ्य सहगामी सामग्री पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया , संरक्षक पूरन नेगी द्वारा भी संबोधन पर अभिभावकों से उनके दैनिक दिनचर्या पर भी ध्यान देने की बात की अभिभावकों ने अपने बच्चों के पठन पाठन के जानकारी विद्यालय से प्राप्त की ।

Advertisement
×