For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
चिता पर उनके ही हाथ में रखना मेरा हाथ  सैन्य कपल की यह कहानी झकझोर कर रख देगी

चिता पर उनके ही हाथ में रखना मेरा हाथ, सैन्य कपल की यह कहानी झकझोर कर रख देगी

06:36 PM Oct 17, 2024 IST | editor1

उत्तर प्रदेश के आगरा में एयरफोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल (32) के सुसाइड के बाद उनकी आर्मी में कैप्टन पत्नी रेनू तंवर (28) ने भी दिल्ली में आत्महत्या कर ली। हसबैंड का शव आगरा के एयरफोर्स कैंपस स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटकता मिला था, और पत्नी ने दिल्ली के आर्मी गेस्ट हाउस में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

Advertisement

Advertisement

रेनू के कमरे से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि उनके साथ अंतिम संस्कार करना, मेरा हाथ उनके हाथ में रखना। पुलिस का मानना है कि पति की मौत की सूचना के बाद रेनू ने यह खौफनाक कदम उठाया होगा। रेनू आगरा के आर्मी अस्पताल में तैनात थीं और अपनी मां के इलाज के लिए 14 अक्टूबर को दिल्ली गई थीं।

Advertisement

दीनदयाल के भाई ने आगरा के ताजगंज श्मशान घाट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अंतिम विदाई दी। मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल का अंतिम संस्कार उनके भाई ने किया। रेनू का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके पैतृक गांव राजस्थान भेजा गया है।

बता दें कि सोमवार की रात दीनदयाल ने अपने सरकारी आवास में सुसाइड किया। उधर पत्नी रेनू दिल्ली में अपनी मां और भाई के साथ थीं। जब उन्होंने दीनदयाल के मौत की खबर सुनी, तो उन्होंने भी सुसाइड करने का फैसला किया। बुधवार को रेनू का शव गेस्ट हाउस के कमरे में पंखे से लटका मिला।

सुसाइड नोट में लिखा- "हमारा अंतिम संस्कार साथ करना"
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कैप्टन रेनू ने अपने सुसाइड नोट में यह लिखा था कि वह चाहती हैं कि उनका अंतिम संस्कार उनके पति के साथ ही किया जाए। फिलहाल, इस मामले की जांच वायु सेना और आर्मी के अधिकारी कर रहे हैं।

Advertisement
×