अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

शादी के बंधन में बंधी PV SHINDHU , पहना यह खास लिबास, तस्वीर आ आई सामने

05:07 PM Dec 23, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनकी शादी धूमधाम से राजस्थान के उदयपुर में हुई। उन्होंने बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई संग सात फेरे लिए। पीवी सिंधु और वेंकट की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है।इसमें दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। फैंस दोनों को शादी की शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं। हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधने के साथ ही सिंधु और वेंकट हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।

Advertisement

बता दें कि सिंधु और वेंकट 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं । शादी समारोह को बेहद प्राइवेट रखा गया है। सिंधु ने अब तक अपनी शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की है। हालांकि इस शादी में शामिल रहे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दोनों की शादी की तस्वीर शेयर की है। इसमें शेखावत भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने नवविवाहित जोड़े की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'कल शाम उदयपुर में वेंकट दत्ता साई के साथ हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई और मैंने इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया'।सामने आई तस्वीर में सिंधु और वेंकट बैठे हुए हैं। जबकि गजेंद्र सिंह उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं।

Advertisement

आस-पास और भी कुछ लोग नजर आ रहे हैं। अपनी शादी के लिए सिंधु ने गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी चुनी थी। वहीं उन्होंने हैवी ज्वेलरी भी कैरी की। हालांकि सिंधु ने शादी के कई घंटों बाद भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं की है। फैंस को उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार है।गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा सिंधु को आशीर्वाद देने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे । सिंधु और आईटी प्रोफेशनल वेंकट दत्ता साई की शादी उदयपुर में लेकसिटी के बीच बने होटल राफेल्स में धूमधाम से हुई। शादी में करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए।

Advertisement

अब कपल 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने जा रहा है जिसमें खेल जगत के अलावा फिल्म और राजनीतिक जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती है

Advertisement
Advertisement
Next Article