नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने की टैक्सी में सवारी, चालक से जाना महंगाई का हाल, देखें पूरी वीडियो
दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी लगातार विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोगों से संवाद कर रहे। इसी क्रम में राहुल गांधी ने सोमवार को एक यात्री टैक्सी में सवारी की। यात्रा के दौरान उन्होंने टैक्सी ड्राइवर सुनील उपाध्याय से वार्ता करते हुए टैक्सी ड्राइवरों की जमीनी हकीकत और महंगाई के हाल को जानने की कोशिश की। राहुल ने यात्रा का वीडियो इंटरनेट प्लेटफार्म एक्स पर प्रसारित भी किया है। आप भी देखें पूरी वीडियो।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आज आम आदमी की आमदनी बहुत कम है और महंगाई से दम निकल रहा है। सुनील उपाध्याय के साथ एक टैक्सी यात्रा के दौरान चर्चा में और फिर उनके परिवार से मिल कर देश के कैब ड्राइवर और डिलेवरी एजेंट जैसे गिग वर्कर्स की समस्याओं का जायजा लिया। इसके बाद राहुल गांधी कैब चालक सुनील उपाध्याय के परिवार को एक रेस्तरां में खाना खिलाने भी ले गए। इस दौरान बच्चों से संवाद किया और उपहार भी दिए।