Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
राजस्थान सरकार भी छात्रों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आते रहती है जो काफी लाभकारी भी होती हैं। इसमें से एक योजना राजस्थान कालीबाई भूल स्कूटी योजना है भी है जिसके तहत छात्राओं को फ्री में स्कूटी दी जा रही है । इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को समर्थ बनाना और उनके भविष्य को उज्जवल करना है।
ये छात्राएं योजना के लिए हैं मान्य
इस योजना के अंतर्गत 10वीं 12वीं की मेधावी छात्राओं को निशुल्क स्कूटी दी जाएगी। राजस्थान कालीबाई भूल स्कूल योजना की शुरुआत 2020 से 2021 में की गई थी। यह उन छात्रों को समर्थ बनती है की पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख या उससे कम है।
छात्र का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है और वह छात्राएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 65% अंकों के साथ 12वीं की कक्षा पास कर चुकी हों तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 75 अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई हो।वह इसके लिए आवेदन कर सकते है।
राजस्थान के किसी भी महाविद्यालय से ग्रेजुएशन के अंतर्गत एडमिशन ले चुकी छात्राएं भी इसमें आवेदन कर पाएंगी। योजना का हिस्सा बनने के लिए ग्रेजुएशन फर्स्ट इयर में एडमिशन और 12वीं उत्तीर्ण सत्र के बीच गैप नहीं होना चाहिए।
योजना के लिए अप्लाई ऐसे करें, इन डॉक्यूमेंट्स का होना है जरूरी
आपको बता दे किस योजना के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और इसके अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 है इसमें आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी लगेंगे।
10वीं/12वीं की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान का मूल निवास प्रमाण-पत्र
जाति प्रमाण-पत्र
आधार कार्ड
पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
कॉलेज फीस की रसीद साथ रखें
कॉलेज में एडमिशन का प्रूफ
खुद का मोबाइल नंबर
खुद का ईमेल आइडी
जानें कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले https://hte.rajasthan.gov.in/ ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
एसएसओ आईडी, और पासवर्ड डालकर खाली जगह फिल करें।
होमपेज पर "Scholarships (CE)" पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको राजस्थान सरकार की कई योजनाओं की लिस्ट सामने दिखेगी।
इसमें से आप 'काली बाई भील योजना' सलेक्ट करें।
इसके अंतर्गत मांगी गई आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
अब सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
ये छात्राएं योजना की होगी पात्र
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), विशेष पिछड़ा वर्ग (MBC), एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से संबंधित छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। स्कूटी योजना के लिए आवेदन 20 सितंबर से शुरू कर दिया गया था। आवेदन की अंतिम तारीख 20 नवंबर है।