Ram Leela of Karnatakakhola: Ravana abducted Sita by deceit अल्मोड़ा: श्री भुवनेश्वर महादेव मन्दिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा की षष्टम दिवस की रामलीला में पंचवटी प्रसंग,शूर्पनखा नासिका छेदन,खर-दूषण,त्रिसरा प्रसंग/वध,रावण-मारीच संवाद,सीता हरण,जटायु प्रसंग अभिनय का मंचन किया गया । षष्टम दिवस की रामलीला मंचन में शूर्पनखा नासिका छेदन,खर-दूषण,त्रिसरा प्रसंग,साधु मारीच-रावण संवाद मुख्य आकर्षण रहे । दर्शकों ने कलाकारों के सुन्दर गायन, अभिनय की भूरि-भूरि सराहना करते हुये रामलीला का आनन्द लिया ।राम की पात्र रश्मि काण्डपाल, लक्ष्मण-वैभवी कनार्टक ,सीता-कोमल जोशी, रावण-पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक,साधु मारीच-मनीष जोशी,खर-एस.एस.कपकोटी, दूषण-कमलेश पाण्डे,जोगी रावण-बिट्टू कर्नाटक,त्रिसरा- अभिषेक नेगी,सूर्पनखा-मानसी,ज्योति, अंजलि,निशा,पायल आदि ने जीवन्त अभिनय किया । रावण-मारीच संवाद एवं जोगी रावण के सुंदर गायन ने सभी का मन मोह लिया। षष्टम दिवस की रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जीवन जोशी वरिष्ठ रंगकर्मी एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी, श्रीमती जया जोशी समाजसेवी तथा हिमांशु तिवारी प्रधानाचार्य बडगलभट्ट द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । कार्यक्रम का संचालन भावना मल्होत्रा एवं गीतांजलि पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।