हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
कर्नाटकखोला की राम लीला  छल प्रपंच से सीता हरण कर ले गया रावण

कर्नाटकखोला की राम लीला: छल प्रपंच से सीता हरण कर ले गया रावण

06:23 PM Oct 09, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ram Leela of Karnatakakhola: Ravana abducted Sita by deceit

Advertisement

अल्मोड़ा: श्री भुवनेश्वर महादेव मन्दिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा की षष्टम दिवस की रामलीला में पंचवटी प्रसंग,शूर्पनखा नासिका छेदन,खर-दूषण,त्रिसरा प्रसंग/वध,रावण-मारीच संवाद,सीता हरण,जटायु प्रसंग अभिनय का मंचन किया गया ।

Advertisement

Advertisement

षष्टम दिवस की रामलीला मंचन में शूर्पनखा नासिका छेदन,खर-दूषण,त्रिसरा प्रसंग,साधु मारीच-रावण संवाद मुख्य आकर्षण रहे । दर्शकों ने कलाकारों के सुन्दर गायन, अभिनय की भूरि-भूरि सराहना करते हुये रामलीला का आनन्द लिया ।


राम की पात्र रश्मि काण्डपाल, लक्ष्मण-वैभवी कनार्टक ,सीता-कोमल जोशी, रावण-पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक,साधु मारीच-मनीष जोशी,खर-एस.एस.कपकोटी, दूषण-कमलेश पाण्डे,जोगी रावण-बिट्टू कर्नाटक,त्रिसरा- अभिषेक नेगी,सूर्पनखा-मानसी,ज्योति, अंजलि,निशा,पायल आदि ने जीवन्त अभिनय किया । रावण-मारीच संवाद एवं जोगी रावण के सुंदर गायन ने सभी का मन मोह लिया।


षष्टम दिवस की रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जीवन जोशी वरिष्ठ रंगकर्मी एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी, श्रीमती जया जोशी समाजसेवी तथा हिमांशु तिवारी प्रधानाचार्य बडगलभट्ट द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।


कार्यक्रम का संचालन भावना मल्होत्रा एवं गीतांजलि पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Advertisement
×